लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। लाइम बीमारी को मात देने वाली गायिका एवरिल लेविग्ने अब अपनी जिंदगी में सकारात्मक चीजों को अपनाना चाहती हैं। बीमारी से लड़ी इस लड़ाई ने उन्हें क्रिसमस एलबम बनाने के लिए भी प्रेरित किया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, एवरिल (30)पिछले साल अक्टूबर में लाइम नामक बीमारी की चपेट में आ गई थीं। इस वजह से वह पांच महीने तक बिस्तर पर रहीं। यह बीमारी चिचड़ी या किलनी नामक कीड़े के काटने से होती है। इससे पीड़ित व्यक्ति को त्वचा व शरीर के जोड़ों में बहुत दर्द होता है। इसके अलावा दिल और नर्वस सिस्टम में भी दिक्कत आती है।
एवरिल अब करीब 80 फीसदी स्वस्थ हो गई हैं। वह कहती हैं कि इस दर्दनाक बीमारी ने उन्हें जिंदगी के प्रति एक नया नजरिया दिया है।
उन्होंने ‘बिलबोर्ड’ पत्रिका को बताया, “मैं जानती हूं कि मैं जिंदगी में क्या चाहती हूं। मैं हमेशा से एक क्रिसमस एलबम बनाना चाहती थी, लेकिन मुझे कभी समय नहीं मिला। लेकिन अब मेरी सोच कुछ ऐसी है कि ‘बस कर डालो..’ मैं हर चीज का लुत्फ उठाना चाहती हूं, क्योंकि जिंदगी मजेदार है।”