मेड्रिड, 6 जून (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल लीग (एलएफपी) ने स्थानीय क्लब एल्के को स्पेन के शीर्ष लीग टूर्नामेंट ला लीगा से निष्कासित कर दिया गया है। यह टीम अब सेकेंड डिविजन (लीगा एडेलेंट) लीग में खेलेगी।
यह फैसला खिलाड़ियों और एलएफपी पर क्लब के करीब 90 लाख डॉलर के बकाये राशि को देखते हुए लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एल्के के निष्कासित किए जाने के बाद इबार को फायदा मिला है और वह अगले सत्र में भी देश के शीर्ष लीग में खेलेगा। इबार को हाल में खत्म हुए पिछले ला लीगा सत्र में 18वें स्थान से संतोष करना पड़ा। लीग में कुल 20 टीमें हिस्सा लेती हैं।
दूसरी ओर, एल्के 41 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहा।
क्लब को निष्कासित किए जाने पर एल्के के प्रमुख जुआन एंगविक्स ने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए एक खुले पत्र में लिखा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। जुआन के अनुसार यह फैसला फुटबाल के साथ अन्याय है।