लॉस एंजेलिस, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका एली गूल्डिंग अपने मंगेतर डौजी पॉइंटर से एक गिरजाघर में पारंपरिक रूप से शादी करना पसंद करेंगी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, यह पूछे जाने कि क्या आप शादी करना चाहती हैं? एली ने कहा, “हां! मैं लगभग 30 साल की हूं। मेरे मन में कभी शादी को लेकर बहुत खराब राय हुआ करती थी, क्योंकि मेरे आसपास बहुत सारे तलाकशुदा अभिभावक हैं।”
एली ने कहा, “इसलिए मैं काफी वक्त तक यही सोचती रही है कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी और पुरुष बहुत बुरे होते हैं। लेकिन जब कोई मिलता है और उस विश्वास को पुन: कायम करता है, तो हर चीज, मसलन पूरे परिवार की मौजूदगी में गिरजाघर में पारंपरिक तरीके से शादी करने के बारे में सोचना अच्छा लगता है। मुझे वह विचार पसंद है।”
एली और डौजी दिसंबर 2013 को लंदन में कॉस्मोपॉलिटन अल्टीमेट वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में मिले थे और तब से साथ हैं।