चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। इंजीनिरिंग क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) ने फ्रांस की परमाणु उपकरण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अरेवा के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी एलएंडटी ने शनिवार को दी।
कंपनी की ओर से बीएसई को दी गई नियमित सूचना में कहा गया है कि अरेवा के ईपीआर परमाणु विद्युत संयंत्र के लिए अधिकतम स्थानीयकरण में सहयोग के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।
अरेवा के उपकरणों को महाराष्ट्र के जैतापुर में स्थापित किया जाएगा।
एलएंडटी के अनुसार, दाबयुक्त जल रिएक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में यह एमओयू कंपनी के लिए एक एक बड़ा कदम है।
कंपनी ने कहा है कि इस समझौते से एलएंडटी और अरेवा के बीच परमाणु संयंत्र के उपकरणों के विनिर्माण, पाइपिंग, इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रमेशन और इंजीनियरिंग कार्य में साझेदारी की संभावना बनती है।
कंपनी ने कहा, “इस साझेदारी के जरिए अरेवा एलएंडटी स्पेशल स्टील्स एंड हेवी फोर्जिग्स (भारतीय परमाणु विद्युत निगम के साथ एक संयुक्त उपक्रम) की क्षमताओं के दोहन की प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करेगी।”