लॉस एंजेलिस, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गायिका एरियाना ग्रांदे पर कॉपीराइट उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया गया है। उन पर यह मुकदमा 2015 के उनके गीत ‘वन लास्ट टाइम’ को लेकर किया गया है।
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रांदे पर मुकदमा एलेक्स ग्रेग्स ने किया है। उनका दावा है कि ग्रांदे ने 2012 में स्काय स्टीवन्स के लिए उनके द्वारा लिखे गीत ‘टेक्स ऑल नाइट’ की नकल की है।
ग्रेग्स का कहना है, “वन लास्ट टाइम और ‘टेक्स ऑल नाइट’ में इतनी समानता है कि इसकी संभावना नहीं है कि दोनों गीत एक-दूसरे से अलग हैं।”
ग्रेग्स ने हर्जाने में 150,000 डॉलर की मांग की है। उन्होंने ‘वन लास्ट टाइम’ के लेखक डेविड गुएटा, म्यूजिक प्रोड्यूसर रामी याकुब, गीतलेखक कालई फॉक, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और रिपब्लिक रिकार्ड्स को भी प्रतिवादी बनाया है।
ग्रांदे इससे पहले भी अपने संगीत को लेकर कानूनी अड़चनों का सामना कर चुकी हैं। उन पर ‘द वे’ को लेकर भी मुकदमा चलाया गया था, जिसमें मिंडर म्यूजिक ने दावा था कि उनके गीत का एक हिस्सा 1972 के गीत ‘ट्रोग्लोडायट’ की नकल है।