बेंगलुरू, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। नई किफायती विमानन कंपनी एयर पेगासस ने रविवार को अपनी पहली सेवा शुरू की। कंपनी ने सेवा की शुरुआत बेंगलुरू से हुबली (उत्तरी कर्नाटक) मार्ग पर की है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान को हरी झंडी दिखाई। राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री टी.बी. जयचंद्र भी इस मौके पर मौजूद थे।
एयर पेगासस के प्रबंध निदेशक शिसोन थॉमस ने संवाददाताओं से कहा, “हम हर रोज सुबह बेंगलुरू और हुबली के बीच सेवा संचालित करेंगे। इसका समय बड़े शहरों की सेवा पकड़ने के लिए सुविधाजनक रहेगा।”
बेंगलुरू की कंपनी डेकोर एविएशन को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से दक्षिण भारत में उड़ान सेवा संचालित करने की अनुमति मिली है। कंपनी सोमवार को तिरुवनंतपुरम के लिए सेवा शुरू करेगी।
केंद्रीय मंत्री राजू ने इस मौके पर कहा, “क्षेत्र के नए (हवाई) मार्गो से स्थानीय कारोबार और पर्यटन बढ़ेगा। हमें कारोबार और छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वालों की संख्या काफी बढ़ने का अनुमान है।”
कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के साथ विमानन सेवा शुरू की है।
कंपनी के पास अभी दो एटीआर विमान हैं और कंपनी दिसंबर तक इसमें तीन और एटीआर विमान जोड़ना चाहती है।
थॉमस ने कहा, “आंध्र प्रदेश का कड़प्पा बेंगलुरू से हमारा तीसरा गंतव्य होगा। तीन अतिरिक्त एटीआर विमान मिलने पर हम चेन्नई-तूतीकोरिन तथा तूतीकोरिन-कोयंबटूर मार्ग पर भी दैनिक सेवा शुरू करेंगे।”
कंपनी के पास दक्षिण भारत में 22 हवाईअड्डों के लिए सेवा शुरू करने का परमिट है।
एयर पेगासस देश की नौवीं विमानन सेवा है और गत एक साल में शुरू हुई तीसरी सेवा है। इसके अलावा गत एक साल में एयर एशिया और विस्तार ने भी अपनी सेवा शुरू की है।