जकार्ता, 28 फरवरी (आईएएनएस)। एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान क्यूजेड 8501 के मलबे और उसमें सवार यात्रियों के शवों की तलाशी के लिए चलाया जा रहा अभियान समाप्त कर दिया गया है। एक इंडोनेशियाई अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के सुरबाया शहर से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का विमान क्यूजेड 8501 कारीमाटा स्ट्रेट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के वक्त विमान में 162 लोग सवार थे।
तलाशी दल ने चालक दल और यात्रियों समेत 103 लोगों के शव बरामद किए थे। कुछ शव दुर्घटनास्थल से 1000 किलोमीटर की दूरी पर मिले थे।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी (बसारनास) की 43वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम से इतर एजेंसी के प्रमुख एफ. हेनरी बाम्बांग सोलिस्टयो ने कहा कि बचाव दल ने दुर्गटनाग्रस्त विमान के अन्य शवों की खोज अभियान के दौरान पूरा प्रयास किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बाम्बांग ने कहा, “पिछले दो हफ्तों में तलाशी अभियान के दौरान हमें एक भी शव नहीं मिला है।”
बाम्बांग ने कहा कि कारीमाटा स्ट्रेट की समुद्री सतह से दुर्घटनाग्रस्त विमान के क्षतिग्रस्त मलबे को निकालने का काम तीन दिन पहले ही शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान बंद करने के हिस्से के रूप में विमान में सवार यात्रियों के परिजनों के साथ एक बैठक तय करने की योजना बनाई जा रही है।
बीते माह 27 जनवरी को अभियान से सेना को वापस बुला लेने के बाद से बसारनास इस अभियान को चला रहा है।
इंडोनेशिया के अलावा इस अभियान में सिगापुर, मलेशिया, आॉस्ट्रेलिया, रूस, अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया समेत कई देश शामिल हुए थे।