मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग पूरी कर चुकीं अभिनेत्री एमी जैक्सन अब सुपरहीरो एक्शन-एडवेंचर टेलीविजन श्रृंखला ‘सुपरगर्ल’ के नए एपिसोड की शूटिंग के सिलसिले में क्ष दिनों कनाडा में हैं।
एमी ने रविवार को ट्वीट किया, “और ‘2.0’ की शूटिंग पूरी हुई। पिछले ढाई साल उतार-चढ़ाव वाले रहे।”
एस.शंकर द्वारा निर्देशित ‘2.0’ वर्ष 2010 की तमिल फिल्म ‘एंथिरन’ के बड़े बजट का सीक्वल है। यह अक्षय की पहली तमिल फिल्म है। इसमें वह नकारात्मक भूमिका में हैं।
एमी को ‘सुपरगर्ल’ के तीसरे सत्र में सैटर्न गर्ल की भूमिका मिली है।
उन्होंने कहा कि ‘2.0’ की शूटिंग पूरी होने के 26 घंटों बाद ही वह सुपरगर्ल’ के अगले एपिसोड पर काम शुरू करने के लिए कनाडा पहुंच गईं।