मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के आधिकारिक रीमेक के लिए तैयार अभिनेत्री परिणति चोपड़ा अच्छे से जानती हैं कि हॉलीवुड थ्रिलर में मुख्य किरदार निभाने वाली एमिली ब्लंट से उनकी तुलना जरूर की जाएगी। परिणति के अनुसार हॉलीवुड वर्जन में ब्लंट के अभिनय ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के आधिकारिक रीमेक के लिए तैयार अभिनेत्री परिणति चोपड़ा अच्छे से जानती हैं कि हॉलीवुड थ्रिलर में मुख्य किरदार निभाने वाली एमिली ब्लंट से उनकी तुलना जरूर की जाएगी। परिणति के अनुसार हॉलीवुड वर्जन में ब्लंट के अभिनय ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
परिणति ने एक बयान में कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उस किरदार को निभा रही हूं, जिसे उन्होंने स्क्रीन पर इतने शानदार तरीके से निभाया है। एक लड़की का किरदार, जो खुद से लड़ रही है, उसे निभाना और उसे काबू में रखना यह बताता है कि वह कितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं।”
परिणति ने आगे कहा, “जब कोई कलाकार किसी लोकप्रिय फिल्म की रीमेक में काम करता है तो उसके वास्तविक फिल्म से तुलना की उम्मीद होती है। इसलिए मुझे अहसास हुआ कि दर्शक हमारी फिल्म देखने के बाद वास्तविक फिल्म और मेरी फिल्म के साथ-साथ मेरे और एमिली के किरदार की तुलना भी करेंगे।”
यह फिल्म पाउला हॉकिंस के बेस्टसेलर नोबेल पर आधारित हैं। इसमें एक तलाकशुदा महिला की कहानी बताई गई है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म का निर्देशन रिब्बू दासगुप्ता करेंगे।