कोलकाता, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया ने एक विशेष पाठ्यक्रम के लिए पहली बार आईआईएम कलकत्ता के साथ भागीदारी की है, जिसमें चुने गए उच्च क्षमता वाले डायरेक्ट सेलर्स के लिए उद्यमिता और नेतृत्व पर जोर होगा।
कोलकाता, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया ने एक विशेष पाठ्यक्रम के लिए पहली बार आईआईएम कलकत्ता के साथ भागीदारी की है, जिसमें चुने गए उच्च क्षमता वाले डायरेक्ट सेलर्स के लिए उद्यमिता और नेतृत्व पर जोर होगा।
कंपनी ने 100 डायरेक्ट सेलर्स को शार्टलिस्ट किया है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है।
कंपनी के महाप्रबंधक अंशु बुद्धराजा ने बताया, “आईआईएम कोलकाता के साथ भागीदारी में हमारे उच्च क्षमता वाले डायरेक्ट सेलर्स में कौशल और दक्षता विकास पर जोर है, ताकि उन्हें उभरते उद्यमिता के परिदृश्य में प्रतिस्पर्धा में मदद मिले। माइक्रोउद्यमिता, कौशल दक्षता से स्वरोजगार पैदा करना हमारी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।”
आईआईएम कलकत्ता के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर और फैकल्टी रमेंद्र सिंह ने कहा, “कंपनी ने अपने उच्च क्षमता वाले डायरेक्ट सेलर्स के लिए उद्यमिता से संबंधित विषयों पर कार्यशाला की एक श्रृंखला की व्यवस्था करने के लिए हमसे संपर्क किया था।”