भोपाल-ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्कूलों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकांश जगहों पर शिक्षक नदारद मिलें. इसके बाद 10 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है.
डीपीसी संजीव शर्मा ने बताया कि बुधवार को उनके द्वारा विकासखण्ड घाटीगांव की 4 शिक्षण संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पवा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक बाबूलाल मीणा व शिक्षक श्यामसुंदर शर्मा तथा यहां के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी मुन्नालाल कौशिक एवं शिक्षकगण लाखन सिंह गुर्जर व दिलीप श्रीवास्तव गैर हाजिर मिले.
इसी प्रकार ग्राम पावटा में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षक योगेश शर्मा व शिक्षकगण गोपाल स्वर्णकार व शैलेन्द्र मिश्रा तथा यहाँ के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी राकेश मलैया व शिक्षक भूपेन्द्र गुर्जर अनुपस्थित मिले.
डीपीसी ने बताया कि गैर हाजिर मिले संस्था प्रभारी शिक्षकों की दो-दो वेतन वृद्धियां और अन्य शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस दिए गए हैं.
न्यूज़ 18 से साभार