बार्सिलोना, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नोकिया फोन्स की निर्माता एचएमडी ग्लोबल ने यहां चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2018 में पांच नए डिवाइसों का अनावरण किया है, जिसमें नोकिया 8 सिरोक्को, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6 (नया संस्करण), नोकिया 1 और नोकिया 8110 का रिवैम्प संस्करण शामिल है।
नोकिया 8110 अब 4जी प्रौद्योगिकी और कई सारे एप के साथ उपलब्ध है, जिसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप, गूगल सर्च, फेसबुक और ट्विटर शामिल है।
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्लोरियन शीच ने एक बयान में कहा, ” पिछले साल इसी समय, हमने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी और हमने दुनिया के सबसे नवोन्मेषी ब्रांड की विरासत संभालने का जिम्मा उठाया था। पिछले साल हमने 7 करोड़ से ज्यादा नोकिया फोन की बिक्री की।”
नोकिया 8110 एक स्लाइडर फोन है, जिसे आगे-पीछे कर कॉल का जवाब दिया जा सकता है तथा कॉल को खत्म किया जा सकता है।
यह फोन वीओएलटीई कॉलिंग का समर्थन करता है तथा इसमें क्वैलकॉम 205 प्लेटफार्म लगा है।
नोकिया 8810 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी औसत वैश्विक कीमत 79 यूरो होगी।
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकास ने कहा, “हम पांच नए डिवाइसों के साथ अपनी रेंज का विस्तार करते हुए प्रसन्न हैं, जो नोकिया 8 सिरोक्को के साथ स्मार्टफोन डिजायन में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। साथ ही इसमें हमारा सबसे किफायती स्मार्टफोन नोकिया 1 भी शामिल है।”