Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एमएसआई के इंटेल की 8वीं पीढ़ी के चिप संचालित गेमिंग लैपटॉप्स | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एमएसआई के इंटेल की 8वीं पीढ़ी के चिप संचालित गेमिंग लैपटॉप्स

एमएसआई के इंटेल की 8वीं पीढ़ी के चिप संचालित गेमिंग लैपटॉप्स

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी एमएसआी ने मंगलवार को इंटेल की 8वीं पीढ़ी के चिप से संचालित गेमिंग लैपटॉप्स भारतीय बाजार में लांच किए।

एमएसआई ने तीन नए डिवाइसों -जीएस65 ‘स्टेल्थ थिन’ गेमिंग नोटबुक को 1,69,990 रुपये, जीटी75 ‘टाइटन’ आई9 प्रोसेसर के साथ वाले को 2,99,990 रुपये और ‘जीई रेडर आरजीबी एडिशन’ को 1,64,990 रुपये में लांच किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “जीएस65 ‘स्टेल्थ थिन’ रगसा गेमिंग लैपटॉप जिसमें 4.9 एमएम बेजल के साथ 144 हट्र्ज 7एमएस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो शानदार 82 फीसदी है।”

कंपनी ने पहली बार ‘जीई रेडर आरजीबी एडिशन’ का अनावरण कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2018 में जनवरी में किया था। इस लैपटॉप के टॉप कवर, कीबोर्ड और यूएसबी पोर्ट्स में आरजीबी लाइटिंग दी गई है।

इस टॉप कवर पर आरजीबी लाइटिंग के 24 अलग-अलग क्षेत्र हैं, जहां 1.68 करोड़ से अधिक रंग उपलब्ध हैं।

इस डिवाइस में इंटेल की 8वीं पीढ़ी का नवीनतम इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ एनवीडिया का जीफोर्स जीटीएक्स 1070 ग्राफिक्स कार्ड लगा है।

कंपनी ने दावा किया कि जीटी75 ‘टाइटन’ पहला गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तो हेक्सा-कोर प्रदर्शन मुहैया कराता है।

कंपनी ने इसके अलावा देश में वर्तमान सर्विस केंद्रों के अलावा 21 नए सर्विस केंद्र खोलने की घोषणा की।

एमएसआई के इंटेल की 8वीं पीढ़ी के चिप संचालित गेमिंग लैपटॉप्स Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी एमएसआी ने मंगलवार को इंटेल की 8वीं पीढ़ी के चिप से संचालित गेमिंग लैपटॉप्स भारतीय बाजार में ला नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी एमएसआी ने मंगलवार को इंटेल की 8वीं पीढ़ी के चिप से संचालित गेमिंग लैपटॉप्स भारतीय बाजार में ला Rating:
scroll to top