चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस)। प्रमुख टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड तमिलनाडु के दो संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अगले सात सालों में कुल 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
शेयर बजारों को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा है कि क्षमता विस्तार योजना के तहत कंपनी ने पेरंबलूर और अराकोनम स्थित संयंत्रों में सात सालों में 4,500 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव रखा है।
कंपनी ने कहा, “तमिलनाडु सरकार ने उपयुक्त परियोजना पर विचार करने के बाद इसे तमिलनाडु औद्योगिक नीति-2014 के तहत अल्ट्रा मेगा परियोजना का दर्जा देने का फैसला किया है। इस संबंध में सरकार और कंपनी के बीच सहमति पत्र पर जल्द हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।”
अल्ट्रा मेगा परियोजना दर्जे वाली कंपनियों को विभिन्न कर छूट दी जाती है।
कंपनी के तमिलनाडु में तीन संयंत्र हैं। इसके अलावा पुडुचेरी, केरल और गोवा में एक-एक तथा आंध्र प्रदेश में दो संयंत्र हैं।