केनबरा, 8 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने रविवार को घोषणा कि वह नेतृत्व परिवर्तन प्रस्ताव पर यथाशीघ्र विचार करने के लिए सोमवार को लिबरल पार्टी की विशेष बैठक बुला रहे हैं। पहले यह बैठक मंगलवार को होने वाली थी।
वेस्टर्न आस्ट्रेलियन (डब्लूए) प्रांत के लिबरल सासंद ल्यूक सिम्पकिन्स ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि मंगलवार को प्रस्तावित लिबरल पार्टी की बैठक में नेतृत्व परिवर्तन पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
वेस्टर्न आस्ट्रेलियन के एक अन्य लिबरल सांसद डॉन रांडल ने नेतृत्व परिवर्तन के प्रस्ताव का समर्थन किया है।
पिछले एक पखवाड़े से बैकबेंचर्स (पीछे बैठने वाले सांसद) की तरफ से अत्यधिक दबाव की वजह से एबॉट के भविष्य पर संशय बना हुआ है। कमजोर मतदान आंकड़ों और क्वीन्सलैंड के चुनाव नतीजों की वजह से प्रधानमंत्री एबॉट पर दबाव बढ़ गया है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, एबॉट ने रविवार सुबह सिडनी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अपने सहकर्मियों के साथ विचार करने के बाद मैंने फैसला किया कि जितनी जल्दी हो सके हमें नेतृत्व परिवर्तन प्रस्ताव पर फैसला लेना होगा।”
“इसके अनुसार ही मैंने सचेतक, फिलिप रुडॉक से इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सोमवार सुबह नौ बजे एक बैठक बुलाने को कहा है।”