बेंगलुरू, 10 फरवरी (आईएएनएस)। प्रमुख बिजली और ऑटोमेशन कंपनी एबीबी इंडिया लिमिटेड को अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही में 84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
कंपनी ने बताया कि साल-दर-साल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 44 फीसदी बढ़ा है।
स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी ने यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “आलोच्य कैलेंडर वर्ष 2014 में शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 229 करोड़ रुपये रहा।”
आलोच्य तिमाही की आय हालांकि साल-दर-साल आधार पर मामूली 1.5 फीसदी अधिक 2,238 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2,204 करोड़ रुपये थी। पूरे साल के लिए यह 7,733 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 7,722 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक बज्म हुसैन ने एक बयान में कहा, “कठिन आर्थिक और औद्योगिक माहौल में मजबूत कार्यनिष्पादन और बेहतर पोर्टफोलिया के कारण बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया गया है।”
कंपनी के बोर्ड ने 2014 के लिए 3.70 रुपये का लाभांश घोषित किया है, जो साल-दर-साल आधार पर 185 फीसदी अधिक है।