सोच्ची (रूस), 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। फार्मूला वन-2016 सत्र एक अप्रैल की जगह 20 मार्च को शुरू होगा।
एफ-1 सीजन की शुरुआत एक अप्रैल को मेलबर्न में होती है लेकिन नए कार्यक्रम के मुताबिक अब मेलबर्न ग्रां प्री का आयोजन 20 मार्च को होगा।
ऐसा टीमों द्वारा काफी व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत करने के बाद किया गया है। एक सत्र में 21 रेस होती हैं।
आस्ट्रेलिया के बाद बहरीन, चीन और रूस में दो सप्ताह के अंतराल पर रेस होंगे जबकि ब्रिटिश ग्रां प्री का आयोजन 10 जुलाई को होगा।
सत्र का समापन हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 नवम्बर को अबू धाबी में ही होगा।