पणजी, 21 मई (आईएएनएस)। एफसी गोवा ने मंगलवार को सेमिनलेन डौंगल को फ्री-ट्रांसफर पर केरला ब्लास्टर्स से अपनी टीम में शामिल किया।
डौंगल ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत ईस्ट बंगाल के साथ की और फिर आई-लीग में पाइलान एरोज, शिलोंग लाजोंग और बेंगलुरू एफसी के लिए खेले।
वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नॉर्थईस्ट युनाइटेड, दिल्ली डायनामोज और केरला ब्लास्टर्स के लिए भी खेल चुके हैं।
भारतीय फुटबाल में उन्हें लेन के नाम से जना जाता है। वह मणिपुर से ताल्लुक रखते हैं।
एफसी गोवा ने लेन के हवाले से बताया, “गोवा एक ऐसी टीम है जो हर सीजन लगातार बेहतर हो रही है और बहुत अच्छा फुटबाल खेल रही है। मैं गोवा के समर्थकों के सामने फातोर्दा में खेलने के लिए उत्सुक हूं और गावो के साथ आईएसएल का खिताब जीतना चाहता हूं।”
लेन के टीम से जुड़ने पर तकनीकी संचालन के प्रमुख रवि पुष्कर ने कहा, “हम आगामी दो सीजन के लिए लेन को अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं। हम कुछ समय से उनपर नजर बनाए हुए थे और हमें खुशी है कि उन्होंने हमें चुना।”
पुष्कर ने कहा, “उनकी तकनीकी क्षमता को देखते हुए हम मानते हैं कि वह हमारे फुटबाल खेलने के तरीके के लिए सही खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि आराम से टीम में शामिल हो जाएंगे। कई पोजिशन पर खेलने की उनकी क्षमता हमें अटैक में अधिक गहराई प्रदान करेगा। हमें उम्मीद है कि लेन टीम को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।”