नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारत की पहली इंडिपेंडेंट एमेच्योर क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में होने वाले ट्रायल की तारीखों की गुरुवार को घोषणा कर दी।
दिल्ली में होने वाले ट्रायल अगले महीने चार से आठ अप्रैल तक पहाड़गंज स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में होंगे।
सीनियर रणजी खिलाड़ियों तथा प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित किए गए खिलाड़ी अगले दौर में अपने राज्य की टीम में जगह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
एफसीबी 15 साल से अधिक उम्र के क्रिकेटरों को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर दे रही है। ट्रायल के विभिन्न चरणों से गुजरने के बाद चयनित खिलाड़ियों को 16 टीमों में से किसी एक टीम में खेलने का मौका मिलेगा।
विजेता टीम को आस्ट्रेलिया में स्थानीय क्लब टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
दिग्गज क्रिकेटरों मुथैया मुरलीधरन, क्रिस गेल, जहीर खान और प्रवीण कुमार चयनित खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें ट्रेनिंग देंगे।
भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस लीग के मेंटॉर हैं।
जहीर ने कहा, “मैं ट्रायल में आने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करता हूं और इस विशेष अवसर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। प्रतिभागी खिलाड़ियों की जीवन की अहम यात्रा शुरू हो चुकी है और मैं इन खिलाड़ियों के कौशल को देखने के लिए उत्साहित हूं।”