चेन्नई, 17 मार्च (आईएएनएस)। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जनवरी 2015 में साल-दर-साल आधार पर 105 फीसदी अधिक हुआ। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा जारी एफडीआई आंकड़े के मुताबिक, जनवरी 2015 में एफडीआई आगम 4.48 अरब डॉलर रहा, जो जनवरी 2014 में 2.18 अरब डॉलर था।
जनवरी 2014 में एफडीआई आगम जनवरी 2013 के 2.15 अरब डॉलर के मुकाबले सिर्फ करीब दो फीसदी बढ़ा था।
अप्रैल 2014-जनवरी 2015 की पूरी अवधि में कुल एफडीआई आगम 25.52 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 18.7 अरब डॉलर था।
मौजूदा कारोबारी साल में सर्वाधिक एफडीआई आगम सेवा, निर्माण/रियल एस्टेट विकास, दूरसंचार, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, औषधि, वाहन, रसायन, बिजली, मेटलर्जिकल उद्योग, होटल और पर्यटन क्षेत्र में हुआ।
इस दौरान एफडीआई आगम के सबसे बड़े स्रोतों में रहे मॉरीशस, सिंगापुर, ब्रिटेन, जापान, नीदरलैंड्स, अमेरिका, साइप्रस, जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड।