बाटा (भूमध्यरेखीय गिनी), 20 जनवरी (आईएएनएस)। घाना ने अफ्रीकन कप ऑप नेशन्स (एफकॉन) फुटबाल टूर्नामेंट में अपने अभियन की शुरुआत हार से की। उसे मोनगोमो स्टेडियम में ग्रुप-सी के मुकाबले में सेनेगल से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सोमवार रात खेले गए इस मुकाबले में सेनेगल की ओर से मामे बिराम डिउफ और मोउसा सोउ ने मैच के दूसरे हाफ में एक-एक गोल किए।
सेनेगल ने पहली बार एफकॉन टूर्नामेंट में घाना को हराया है।
मैच का पहला गोल घाना के कप्तान एंड्रे एइव ने 12वें मिनट में मिले पेनाल्टी के जरिए दागा।
बराबरी की कोशिश के तहत सेनेगल ने भी इसके बाद कड़ा संघर्ष किया और 34वें मिनट में डिउफ ने गोल का एक शानदार मौका भी पैदा किया। इस कोशिश को हालांकि घाना के गोलकीपर राजाक ब्रेमाह ने नाकाम कर दिया।
मध्यांतर के बाद सेनेगल ने घाना पर दबाव बढ़ाया और डिउफ ने 58वें मिनट शानदार हेडर लगा कर टीम को बराबरी दिलाई।
सेनेगल की ओर से दूसरा गोल इंजूरी टाइम में किया गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।