न्यूपोर्ट (वेल्स), 17 फरवरी (आईएएनएस)। युवा खिलाड़ी फिल फोडेन के दो गोलों की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां न्यूपोर्ट काउंटी को 4-1 से करारी शिकस्त देते हुए एफए कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
न्यूपोर्ट ने मुकाबले के पहले हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया और मेहमान टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया लेकिन दूसरे हाफ में वे अपने शानदार प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए।
बीबीसी के अनुसार, फोडेन के अलावा, सिटी के लिए इस मुकाबले विंगर लेरॉय साने और रियाद महारेज ने गोल किया।
मैच की शुरुआत से ही सिटी ने गेंद को अपने नियंत्रण में रखते हुए लगातार अटैक किया। मेजबान टीम ने भी सिटी के आक्रमणक का मुहतोड़ जवाब दिया और रक्षात्मक रूप से बेहतरीन खेल दिखाया।
न्यूपोर्ट के खिलाड़ी टायरिक बेकिंसन पहले हाफ में अपनी टीम को बढ़त दिलाने के करीब पहुंच गए थे लेकिन सिटी के गोलकीपर एडरसन ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को पीछे नहीं होने दिया।
दूसरा हाफ पूरी तरह से सिटी के नाम रहा। 51वें मिनट में साने ने मेजबान टीम के डिफेंस को तोड़ते हुए सिटी को बढ़त दिला दी।
मैच के 75वें मिनट में सिटी का अटैक एक बार फिर सफल हुआ। इस बार फोडन ने गोल किया और मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
न्यूपोर्ट के लिए मैच का एकमात्र गोल पेडरेग अमोंड ने 88वें मिनट में किया।
मुकाबले के अंतिम क्षणों में भी सिटी ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया। 89वें मिनट में फोडेन ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और इंजुरी टाइम (94वें मिनट) में महारेज ने गोल करते हुए सिटी की 4-1 से जीत सुनिश्चित कर दी।