सैन फ्रांसिस्को, 3 जून (आईएएनएस)। एप्पल ने आईट्यून्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेजों से सभी तस्वीरें, पोस्ट और वीडियोज हटा दिए हैं, जिससे अटकलें लग रही हैं कि एप्पल की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा अब कुछ ही दिनों की मेहमान है।
द वर्ज की रिपोर्ट में मैकरूमर्स के हवाले से कहा गया है कि एप्पल ने अपने आईट्यून्स खातों का फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एप्पल टीवी समकक्षों के साथ विलय कर दिया है।
आईट्यून्स का ट्वीटर अकाउंट 13.5 लाख फॉलोवर्स के साथ अभी भी काम कर रहा है, लेकिन 23 मई के बाद से इस पर कोई पोस्ट नहीं किया गया है।
द वर्ज ने कहा कि इससे पहले अप्रैल में, मीडिया रपटों में कहा गया था कि आईफोन-निर्माता मैक ओएस के अगले संस्करण के साथ आईट्यून्स एप को म्यूजिक, पॉडकास्ट्स और टीवी के लिए अलग-अलग एप में बांटने पर विचार कर रहे हैं।
म्यूजिक एप में आईट्यून्स के समान क्षमता होने की उम्मीद है।
एप्पल ने आईट्यून्स के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों को सोमवार से कैलिफोर्निया के सैनजोस में शुरू होनेवाले चार दिवसीय वैश्विक डेवलपर्स सम्मेलन से एक दिन पहले खाली कर दिया है।