Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एप्पल जैसी घड़ी सिर्फ 30 डॉलर में

एप्पल जैसी घड़ी सिर्फ 30 डॉलर में

March 13, 2015 5:12 pm by: Category: व्यापार Comments Off on एप्पल जैसी घड़ी सिर्फ 30 डॉलर में A+ / A-

images (2)बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर कंपनी एप्पल इंक द्वारा एप्पल घड़ी लांच किए जाने के कुछ ही समय बाद दक्षिणी चीन के शेंजेन में इस तरह की दिखने वाली घड़ियों बड़े पैमाने पर बिकनी शुरू हो गई हैं। शेंजेन को जाली सामानों के विनिर्माण का गढ़ माना जाता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताािबक, हॉकियांगबी मॉल में ‘यू वाच’ या ‘डी वाच’ नाम की घड़ियां बिक रही हैं, जिनकी कीमत 200 युआन (32.5 डॉलर) हैं, और जो दिखने में एप्पल की घड़ियों जैसी दिखती हैं। एप्पल की सबसे सस्ती घड़ी करीब 300 डॉलर की है।

इन घड़ियों पर हालांकि एप्पल का लोगो नहीं है, लेकिन ये देखने में अमेरिकी एप्पल घड़ियों जैसी ही लगती हैं।

चीन में मिल रही इन घड़ियों पर कॉल आ सकती है। इसका उपयोग टेक्स्ट मैसेज भेजने में किया जा सकता है। इस पर संगीत बज सकता है। लोकप्रिय मैसेजिंग एप वीचैट और क्यूक्यू इनमें नहीं हैं।

कुछ विक्रेताओं ने कहा कि ये घड़ियां दिखने में अधिक एप्पल जैसी लगती हैं, काम में नहीं।

ऐसी घड़ियां जनवरी से ही ऑनलाइन मिल रही हैं।

मॉल के कुछ विक्रेताओं ने कहा कि बेहतर आईओएस अनुकूल किस्म वाली घड़ियां अगले महीने तक आ जाएंगी, जिनकी कीमत 400 युआन के आसपास होंगी।

एप्पल जैसी घड़ी सिर्फ 30 डॉलर में Reviewed by on . बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर कंपनी एप्पल इंक द्वारा एप्पल घड़ी लांच किए जाने के कुछ ही समय बाद दक्षिणी चीन के शेंजेन में इस तरह की दिखने वाली घड़ियों बड़े बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर कंपनी एप्पल इंक द्वारा एप्पल घड़ी लांच किए जाने के कुछ ही समय बाद दक्षिणी चीन के शेंजेन में इस तरह की दिखने वाली घड़ियों बड़े Rating: 0
scroll to top