सैन फ्रांसिस्को, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। एप्पल के 5जी मोडेम परियोजना प्रमुख रूबेन केबाल्लेरो ने एक खंड के पुर्नगठन और हाल में क्वालकॉम के साथ किए गए मोडेम सौदे के बाद कंपनी छोड़ दी है।
एप्पल इनसाइडर की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी से उनके निकलने के बाद केबाल्लेरो को एप्पल के कर्मचारियों की डाइरेक्ट्री और संगठन चार्ट से भी हटा दिया गया है।
केबाल्लेरो साल 2005 में कपर्टिनों की कंपनी में शामिल हुए थे और एप्पल के 3जी, एलटीई और अन्य वायरलेस नेटवर्किं ग पेटेंट्स उन्हीं के नाम हैं।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एप्पल और क्वालकॉम के बीच सौदे के बाद एप्पल का 5जी विभाग बंद होने के कगार पर है।
सीएनबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल ने सौदे के तहत चिप मेकर क्वालकॉम को 5 अरब से 6 अरब के बीच की रकम दी है, ताकि दोनों कंपनियों के बीच जारी कानूनी विवाद खत्म हो जाए।
एप्पल की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। आईफोन-निर्माता ने अपना पहला क्वालकॉम मोडेम द्वारा संचालित 5जी स्मार्टपोन साल 2020 में उतारने की योजना बनाई है।