Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एपल की पूर्व अधिकारी ने छह महीने में ही ट्विटर छोड़ा | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » एपल की पूर्व अधिकारी ने छह महीने में ही ट्विटर छोड़ा

एपल की पूर्व अधिकारी ने छह महीने में ही ट्विटर छोड़ा

न्यूयार्क, 2 अगस्त (आईएएनएस)। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एपल की पूर्व जनसंपर्क अधिकारी नताली केरिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की नौकरी छह महीने से भी कम समय में छोड़ दी। वे ट्विटर में उपाध्यक्ष (संचार) के रूप में इसी साल फरवरी में शामिल हुईं थीं।

केरिस ने ऐसे समय यह नौकरी छोड़ी है जब ट्विटर उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि और राजस्व में ठहराव से जूझने के लिए नए आधार की तलाश कर रहा है।

मंगलवार को जारी बयान में ट्विटर ने केरिस के संस्थान छोड़ने की पुष्टि की और कहा कि “उन्होंने ट्विटर की कहानी दुनिया के साथ साझा की।”

कंपनी ने कहा, “अपने कार्यकाल में नताली ने टिवट्र की कहानी को दुनिया के साथ साझा करने में हमारी मदद की। हम उनकी ऊर्जा, उत्साह के लिए आभारी हैं और उस प्रभाव के लिए भी जो उन्होंने इतने छोटे से समय में छोड़ा। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

केरिस ने एपल के लिए 14 सालों तक काम किया था। वह कंपनी के जनसंपर्क का काम देखतीं थी।

ट्विटर में केरिस की जिम्मेदारी अब मुख्य विपणन अधिकारी लेज्ली बरलैंड को दी गई है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ट्विटर की यह चाहत है कि उसकी बढ़ोतरी की सकारात्मक खबर दुनिया के सामने जाए।

सोशल मीडिया में अपने आधार को बढ़ाने के लिए ट्विटर ने हाल ही में ब्रेट टेलर को भर्ती किया है, जो पहले फेसबुक के मुख्य तकनीकी अधिकारी और गूगल के भी अधिकारी थे। उन्होंने गूगल मैप बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

जैक डोरसी के ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालने के बाद से कंपनी ने कई अहम पदों पर भर्तीयां की है। इनमें ब्रिटिश इंटरनेट उद्यमी मार्था लेन फोक्स, पेप्सी के सीएफओ ह्यूग जानस्टन और बेट सीईओ डेब्रा ली आदि प्रमुख हैं।

एपल की पूर्व अधिकारी ने छह महीने में ही ट्विटर छोड़ा Reviewed by on . न्यूयार्क, 2 अगस्त (आईएएनएस)। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एपल की पूर्व जनसंपर्क अधिकारी नताली केरिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की नौकरी छह महीने से भी कम न्यूयार्क, 2 अगस्त (आईएएनएस)। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एपल की पूर्व जनसंपर्क अधिकारी नताली केरिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की नौकरी छह महीने से भी कम Rating:
scroll to top