नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नेशनल डेमोक्रेटिक फंट्र ऑफ बोडोलैंड, संगबिजित (एनडीएफबी-एस) गुट के एक शीर्ष नेता को गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नेशनल डेमोक्रेटिक फंट्र ऑफ बोडोलैंड, संगबिजित (एनडीएफबी-एस) गुट के एक शीर्ष नेता को गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया है।
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि असम के कोकराझार निवासी अमाल मुशाहारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
मुशाहारी एनडीएफबी-एस के कमांडर-इन-चीफ जी. बिदई का निजी सचिव है। बिदई ने दिसंबर 2014 में सोनितपुर और कोकराझार जिलों में पांच स्थानों पर हुए उस नरसंहार की साजिश रची थी, जिसमें 76 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अधिकारी ने कहा, “मुशाहारी की गिरफ्तारी उस समय जाहिर किया गया, जब उसे गुवाहाटी में एनआईए की एक विशेष अदालत में पेश किया गया।”
अधिकारी ने कहा कि मुशाहारी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।