नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गौरवमय भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसके कर्मचारियों ने देशभर में आपताकालीन स्थिति में उच्च स्तरीय क्षमता और साहस का परिचय दिया है।
राष्ट्रपति ने एनडीआरएफ के 10वें स्थापना दिवस को लेकर अपने संदेश में कहा कि एनडीआरएफ विशिष्ट आपदा कार्रवाई बल है, जिसने विभिन्न हिस्से में लोगों की जान बचा कर अपनी प्रासंगिकता साबित की है। एनजीआरएफ सोमवार को अपना स्थापना दिवस मनाएगा।
एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, “एनडीआरएफ के कर्मचारियों ने जम्मू एवं कश्मीर और असम की बाढ़ और ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हुदहुद तूफान के दौरान अपनी उच्च स्तरीय क्षमता और साहस का परिचय दिया था। एनडीआरएफ के कुशल और प्रेरित राहतकर्मियों की तत्परता ने देशभर में कई लोगों की जान बचाई है।”
राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे इस बात का भरोसा है कि एनडीआरएफ आने वाले सालों में समान परिश्रम से देश को सेवा देना जारी रखेगा।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।