पुणे, 21 दिसंबर- ग्रैमी अवार्ड विजेता और फ्रांसीसी डिस्क जॉकी (डीजे) डेविड गुएटा के प्रशंसकों को अच्छी तरह मालूम है कि उनको सम्मोहित करने के लिए गुएटा को न किसी जादुई छड़ी की जरूरत है न जादुई पेय की, उनका संगीत ही प्रशंसकों को मदहोश कर देने के लिए काफी है। पुणे (महाराष्ट्र) के लोनावला स्थित एंबी वैली में आयोजित एनचैंटेड वैली कार्निवाल में शनिवार शाम गुएटा ने लोगों को होश खोकर झूमने पर मजबूर कर दिया।
संगीत की विभिन्न शैलियों के समावेश वाले एनचैंटेड वैली कार्निवाल के दूसरे संस्करण में यहां गुएटा ने लोगों को अपनी कला से अभिभूत कर दिया।
लोनावला के एंबी टाउनशिप में शुक्रवार को शुरू हुए संगीत कार्यक्रम में असली उत्साह तब देखा गया, जब शनिवार को गुएटा ने मंच पर कदम रखा।
गुवेटा ने मंच पर आते ही किसी जादूगर की तरह अपने मशहूर गानों ‘टाइटेनियम’, ‘शॉट मी डाउन’ और ‘लव इज गॉन’ से लोगों पर जादू कर दिया।
गुएटा ने कार्यक्रम में ‘डेंजरस’, ‘टेन फीट टॉल’, ‘वंडरफॉल’ और ‘नंब’ जैसे कुछ नए गाने भी बजाए।
गुएटा ने अपनी प्रस्तुति के दौरान कहा, “यह मेरा दूसरा भारत दौरा है और मुझे यह देश बेहद पसंद है। मैं लगभग दो सालों बाद वापस आया हूं और अब तो इलेक्ट्रॉनिक नृत्य-संगीत काफी तरक्की कर चुका है। यह अविश्वसनीय है।”
गुएटा के अलावा संगीत कार्निवाल में भारतीय संगीत बैंड ‘एलियन चटनी’, ‘मैड ब्वॉय/मिंक’, ‘डुअलिस्ट एनक्वाएरी’ और डीजे अनीश सूद और नीव ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।