नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। नागा शांति वार्ता के लिए केंद्र सरकार के मध्यस्थ आर.एन. रवि जल्द ही नागालैंड का दौरा कर सकते हैं। वह समझौते की बातों को अंतिम रूप देने से पहले एनएससीएन (खोले-कितोवी) समेत अन्य नागा गुटों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। नागा शांति वार्ता के लिए केंद्र सरकार के मध्यस्थ आर.एन. रवि जल्द ही नागालैंड का दौरा कर सकते हैं। वह समझौते की बातों को अंतिम रूप देने से पहले एनएससीएन (खोले-कितोवी) समेत अन्य नागा गुटों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि रवि को नागालैंड भेजा जाना केंद्र के एनएससीएन (खोले-कितोवी) और अन्य नागा गुटों को शांति प्रक्रिया में शामिल करने की कोशिशों का हिस्सा है।
सूत्रों ने बताया कि एनएससीएन (आईएम) के साथ 3 अगस्त को हुआ शांति समझौता एक व्यापक परिप्रेक्ष्य में हुआ है जिसके तहत अन्य गुटों को भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनाना शामिल है।