नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शादी समारोह से लौट रहे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी तंजील अहमद पर किए गए हमले में घायल उनकी पत्नी फरजाना खातून ने भी बुधवार को दम तोड़ दिया। वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थीं, जहां उन्होंने बुधवार को आखिरी सांस ली।
इस हमले में तंजील की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
तंजील पर यह हमला तीन अप्रैल की आधी रात को हुआ था, जब वह बिजनौर जिले में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद पत्नी व दो बच्चों के साथ लौट रहे थे।
इस हमले में तंजील को 21 गोलियां लगी थीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फरजाना को चार गोलियां लगी थीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
एनअईए के एक अधिकारी ने कहा कि फरजाना ने एम्स ट्रॉमा सेंटर के ‘इंटेंसिव केयर यूनिट’ में बुधवार सुबह 10.45 बजे दम तोड़ दिया।