नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईआईटी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) और अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
यह जानकारी एक बयान से रविवार को सामने आई है।
बयान के मुताबिक, “राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को राष्ट्रपति भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नए साल का संदेश देंगे।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।