श्रीनगर, 11 मार्च (आईएएनएस)। हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक जिन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पेश होने के लिए बुलाया था, वह एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे और इसकी जगह लिखित बयान देंगे।
श्रीनगर, 11 मार्च (आईएएनएस)। हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक जिन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पेश होने के लिए बुलाया था, वह एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे और इसकी जगह लिखित बयान देंगे।
प्रवक्ता ने कहा, “हुर्रियत कांफ्रेंस ने फैसला किया है कि मीरवाइज एनआईए के सामने नई दिल्ली में पेश नहीं होंगे। इसके बजाय एजेंसी को एक लिखित बयान दाखिल किया जाएगा।”
एनआईए ने उमर फारूक को 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में सोमवार सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली स्थित एनआईए के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था।
एजेंसी ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को भी समन किया है।