लॉस एंजेलिस, 1 फरवरी (आईएएनएस)। आर्ट डायरेक्र्ट्स गिल्ड (एडीजी) के 19वें एनुअल एक्सीलेंस इन प्रोडक्शन डिजाइन अवार्ड्स में ‘बर्डमैन’, ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ व ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ फिल्म को शीर्ष फिल्म पुरस्कार मिले।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के अनुसार, पुरस्कार समारोह यहां शनिवार को बेवर्ली हिल्स हिल्टन होटल में हुआ।
माइकल कीटन अभिनीत ‘बर्डमैन’ ने समकालीन फिल्म के लिए पुरस्कार जीता, जबकि ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ व ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ क्रमश: पीरियड फिल्म व फंतासी फिल्म श्रेणी में जीती।
हास्य अभिनेता ओवेन बेंजामिन की मेजबानी वाले आर्ट डायरेक्र्ट्स गिल्ड ने फिल्म निर्माता-निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान को सिनेमेटिक इमेजरी अवार्ड से भी सम्मानित किया।
फंतासी फिल्म श्रेणी में प्रोडक्शन डिजाइनर का अवार्ड चार्ल्स वुड को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ फिल्म के लिए दिया गया।
पीरियड फिल्म श्रेणी में यही पुरस्कार एडम स्टॉकहॉसैन ने जीता। उन्हें यह पुरस्कार ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ के लिए मिला।
केविन थोम्पसन ने समकालीन फिल्म श्रेणी में ‘बर्डमैन’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइनर पुरस्कार जीता।