मेड्रिड, 8 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड से विसेंट काल्डेरोन स्टेडियम में मिली 0-4 की हार के बाद रियल मेड्रिड के कोच कार्लोस एंसेलोटी ने अपने खिलाड़ियों की आलोचना की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एटलेटिको 1987 के बाद से कभी भी रियल मेड्रिड को चार गोलों के अंतर से नहीं हरा सका था लेकिन शनिवार को टीम अपने शानदार फॉर्म में नजर आई।
रियल मेड्रिड के कोच एंसेलोटी ने कहा, “एटलेटिको इस मैच में जीत का हकदार था। उन्होंने खेल के साथ-साथ हमें तेजी में भी मात दी। हमें अब देखना होगा कि ऐसा क्यों हुआ। मेरे खिलाड़ियों को अपना रवैया बदलना होगा ताकि भविष्य में हम ऐसी शर्मनाक हार से बच सकें।”
रियल मेड्रिड फिलहाल ला लीगा में 54 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड 50-50 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।