एनएचएफपीसी के प्रचार विभाग के उप प्रमुख शियोंग हुआंग ने चीन में एवियन फ्लू को लेकर बढ़ रही चिंता के मद्देनजर यह घोषणा की।
शियोंग ने कहा कि सितंबर 2015 से लेकर देश भर में अब तक एच5एन6 के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन दक्षिणी चीन के ग्वांगदोंग से और एक मामला जियांगशी प्रांत का है।
शियोंग ने कहा कि मानव से मानव में एच5एन6 संक्रमण का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस विषाणु के पक्षियों से मनुष्यों के बीच फैलने के माध्यमों का अभी तक पता नहीं चला है।
शियोंग ने कहा कि एनएचएफपीसी पहले ही यह कह चुका है कि बीमारी की रोकथाम व नियंत्रण के लिए एच5एन6 से प्रभावित प्रांतों में उपाय किए जा रहे हैं।