न्यूयार्क, 29 मार्च (आईएएनएस)। वैज्ञाानिकों ने एक ऐसे विशिष्ट एंजाइम का पता लगाया है, जो एचआईवी रोगियों में एंटीरेट्रोवायरल दवाओं के प्रयोग से होने वाले विभिन्न प्रकार के हृदय रोगों के जोखिम को कम कर सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पूरी दुनिया में लगभग 3.7 करोड़ लोग एचआईवी से ग्रस्त हैं।
अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी से इस अध्ययन के मुख्य लेखक विलियम दुरांते बताते हैं, “एंटीरेट्रो वायरल दवाएं एचआईवी रोगियों में वायरस के नियंत्रण, लक्षणों के दबाव और जीवन की गुणवत्ता के लिए बहुत आवश्यक हैं।”
ये दवाएं हालांकि मधुमेह, मोटापा और हृदय रोग से भी संबंधित हैं।
यह शोध प्रोटीज अवरोधकों (एक सामान्य एंटीरेट्रोवायरल) पर केंद्रित था, जो एचआईवी की दोहराने की क्षमता और संक्रमित कोशिकाओं को बाधित करता है।
यह शोध ‘फ्री रेडिकल बायोलॉजी एंड मेडिसिन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।