नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। प्रमुख सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्न ोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में उसका शुद्ध लाभ भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढ़ा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय सूचना के मुताबिक, कंपनी को आलोच्य वर्ष में 7,254 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इस दौरान कुल आय 12.6 फीसदी बढ़कर 37,061 करोड़ रुपये रही।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 116.4 करोड़ डॉलर रहा और कुल आय 11 फीसदी बढ़कर 595.2 करोड़ डॉलर रही।
कंपनी के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक, शुद्ध लाभ हालांकि 2.8 फीसदी घटकर साल-दर-साल आधार पर 1,783 करोड़ रुपये रही, जबकि कुल आय 16 फीसदी बढ़कर 9,777 करोड़ रुपये रही।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 5.9 फीसदी बढ़ा और कुल आय 5.5 फीसदी बढ़ी। आईएफआरएस के तहत तिमाही-दर-तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 3.1 फीसदी बढ़ा और कुल आय 3.2 फीसदी बढ़ी।
आलोच्य तिमाही में आईएफआरएस के तहत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 8.8 फीसदी घटकर 27.9 करोड़ डॉलर रहा और कुल आय 9.3 फीसदी बढ़कर 153.8 करोड़ डॉलर रही।
नोएडा स्थित यह कंपनी जुलाई-जून वित्त वर्ष का पालन करती है।
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य रणनीति अधिकारी शिव नादर ने एक बयान में कहा, “21वीं सदी का यह उद्यम एक गतिशील माहौल में नई चुनौती और और नए अवसर दोनों का सामना कर रहा है। कई अर्थो में ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में संस्कृति काफी महत्वपूर्ण होती है।”
कंपनी को अवसंरचना से दो अरब डॉलर, वित्तीय सेवा से 1.5 अरब डॉलर और इंजीनियरिंग एवं आरएंडडी सेवाओं से एक अरब डॉलर की आय हुई है।
निवेश पर अधिक ध्यान देने से चौथी तिमाही में कंपनी का संचालन मार्जिन प्रभावित हुआ है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने गत कारोबारी साल में 58 ग्राहक जोड़े, जिन्होंने कंपनी को कुल पांच अरब डॉलर के ठेके दिए।
मुख्य वित्तीय अधिकारी अनिल चनाना ने कहा, “हमारा बेहतरीन प्रदर्शन अवसंरचना, इंजीनियरिंग एवं वित्तीय सेवा एवं नए ग्राहक जैसे प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों में हासिल हुए आय के लक्ष्य से परिलक्षित होता है।”
कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर सेगमेंट में एक ग्राहक, चार करोड़ डॉलर सेगमेंट में पांच ग्राहक, एक करोड़ डॉलर सेगमेंट में 10 ग्राहक 50 लाख डॉलर सेगमेंट में 24 ग्राहक और 10 लाख डॉलर खंड में 47 ग्राहक जोड़े।
चौथी तिमाही में कंपनी ने 9,448 नई नौकरियां दी, लेकिन कर्मचारियों की संख्या 1,923 ही बढ़ी, क्योंकि इस बीच 7,525 कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी।
कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या चौथी तिमाही में 1,06,107 थी, जाजे एक तिमाही पहले 1,04,182 और एक साल पहले 91,691 थी।