नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। एचपी इंक ने अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में एचपी एनवे एक्स360 कंवर्टिबल लांच किया, जो एएमडी रेजन प्रोसेसर से संचालित है। कंपनी ने यह लैपटॉप युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया है।
एचपी एनवे एक्स360 की कीमत 60,990 रुपये से शुरू होती है और यह नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इसके 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 74,990 रुपये है।
एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम अंतर्दृष्टि-संचालित नवाचार में विश्वास करते हैं, ताकि जो यूजर्स चाहते हैं, वैसा पीसी अनुभव मुहैया करा सकें। एचपी एनवे एक्स360 स्लीक डिजाइन, सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन और गुणवत्ता का संयोजन है, जो किफायती कीमत पर उपलब्ध है।”
कंवर्टिबल में ऑल न्यू एचपी कमांड सेंटर दिया गया है, जिससे यूजर्स सिस्मट के प्रदर्शन, पंखे के शोर और तापमान को कूलसेंस प्रौद्योगिकी से नियंत्रित कर सकते हैं।
यह डिवाइस गीगाबाइट वाई-फाई स्पीड को सपोर्ट करता है, ताकि मूवीज, म्यूजिक और गेमिंग जैसे डिमांडिंग स्ट्रीमिंग एप्स को तेज इंटरनेट कनेक्शन मुहैया करा सके।