नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल-2015 की मेजबानी मिली है।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
रायपुर में यह पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। एचडब्ल्यूएल फाइनल का आयोजन 27 नवम्बर से छह दिसम्बर तक होना है। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
रायपुर स्थित रायपुर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की क्षमता तीन हजार है और इसे अगस्त 2014 में खोला गया था।
एचडब्ल्यूएल फाइनल में इस साल आस्ट्रेलिया, जर्मनी, बेल्जियम, ब्रिटेन, अर्जेटीना, भारत और कनाडा की टीमें शिरकत करेंगी।
बीते साल एचडब्ल्यूएल फाइनल का आयोजन नई दिल्ली के के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुआ था। नीदरलैंड्स ने एचडब्ल्यूएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था।