Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एचटीसी ने प्रीमियम ‘यू’ सीरीज का स्मार्टफोन उतारा | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एचटीसी ने प्रीमियम ‘यू’ सीरीज का स्मार्टफोन उतारा

एचटीसी ने प्रीमियम ‘यू’ सीरीज का स्मार्टफोन उतारा

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में एपल के आईफोन 7 और गूगल के पिक्सल को टक्कर देने के लिए ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एचटीसी कॉरपोरेशन ने मंगलवार को एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले डिवाइसों को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की, जिनकी कीमत क्रमश: 59,990 रुपये और 39,990 रुपये रखी गई है।

एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले भारतीय बाजार में क्रमश: छह मार्च और माह के मध्य से उपलब्ध होगा।

इन दोनों की डिवाइसों में 3डी कांटर्ड, लिक्विड एडेप्टिव एचटीसी यू सोनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो निजी श्रवण अनुभव प्रदान करता है। साथ ही इसमें मेगापिक्सल और अल्ट्रापिक्सल कैमरा प्रौद्योगिकी का अद्वितीय संयोजन है, जो ज्वलंत प्रकाश, रंग और विस्तृत विवरण प्रदान करता है।

एचटीसी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैसल सिद्दीकी ने यहां संवाददातों को बताया, “हमारा जोर वैश्विक पसंद के साथ एक प्रीमियम उत्पाद की तलाश करनेवाले समझदार ग्राहकों के लिए डिजाइन, गुणवत्ता, एचडी अनुकूलक ऑडियो और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के एकीकरण पर है।”

एचटीसी यू अल्ट्रा में ड्यूअल डिस्प्ले, एचटीसी सेंस कम्पेनियन, यू सोनिक और आवाज को पहचानने की क्षमता है। इस डिवाइस का अगला कैमरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल कैमरा है तथा पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले 64 जीबी मेमोरी वेरिएंट के साथ आता है।

एचटीसी यू प्ले में 5.2 इंच का डिस्प्ले है और यह आइसबर्ग व्हाइट, इंडिगो ब्लू, ब्लैक ऑयल और कॉस्मिक पिंक गोल्ड आदि रंगों में में उपलब्ध है।

एचटीसी ने प्रीमियम ‘यू’ सीरीज का स्मार्टफोन उतारा Reviewed by on . नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में एपल के आईफोन 7 और गूगल के पिक्सल को टक्कर देने के लिए ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एचटीसी कॉरपोरेशन नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में एपल के आईफोन 7 और गूगल के पिक्सल को टक्कर देने के लिए ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता एचटीसी कॉरपोरेशन Rating:
scroll to top