हैदराबाद, 29 जून (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़े एंजल निवेशकों में से एक हैदराबाद एंजल्स (एचए) ने सोमवार को कहा कि वह पांच स्टार्टअप कंपनियों में छह करोड़ रुपये निवेश करेगा।
एचए ने अबतक 11 स्टार्टअप कंपनियों में 15 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और एचए में अभी कुल 65 निवेशक हैं।
एचए के चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने कहा कि 40 फीसदी से अधिक निवेशकों ने कई निवेश का वादा किया है।
उन्होंने कहा, “हमारी पोर्टफोलियो की 11 कंपनियां बी2बी और बी2सी श्रेणी की हैं और विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों से संबंध रखती हैं। गिब्स, थ्रिलोफिला, ऑनलाइन प्रसाद, नॉफ्लोट्स हमारे पोर्टफोलियो की कुछ कंपनियों में से हैं।”
एचए के वाइसचेयरमैन और फिल्मनिर्माता डग्गूबाती सुरेश बाबू एचए की पोर्टफोलियो कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, जो इस बात से पता चलता है कि पोर्टफोलियो कंपनियों में से तीन ने अगले चरण की फंडिंग हासिल कर ली है।
उन्होंने कहा, “हमारा अनुमान है कि इस साल के आखिर तक हमारे पोर्टफोलियो की आधी कंपनियां अगले चरण की फंडिंग जुटा लेंगी।”
एचए में देश के प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट्स, उद्यमी और कारोबारी शामिल हैं। प्रदीप मित्तल और सुरेश बाबू के अलावा बोर्ड के अन्य निदेशकों में शामिल हैं श्रीनि राजू और बीवीआर मोहन रेड्डी।