नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जेपी पंजाब वॉरियर्स के दिग्गज डिफेंडर आस्ट्रेलियाई मार्क नोल्स हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण में शुक्रवार को दिल्ली वेवराइडर्स के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे।
नोल्स को आचार संहिता उल्लंघन के कारण गुरुवार को एक मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
एचआईएल की अनुशासन समिति ने बैठक कर सोमवार को वॉरियर्स और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के बीच हुए मैच के दौरान वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नोल्स के व्यवहार पर चर्चा की।
एचआईएल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि नोल्स को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
वक्तव्य के अनुसार, “नोल्स अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के दोषी पाए गए। वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्ड से इसकी पुष्टि हुई है तथा नोल्स ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है।”
एचआईएल के मौजूदा संस्करण में शीर्ष पर चल रहे वॉरियर्स शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स के खिलाफ उतरेंगे।