लखनऊ, 4 फरवरी (आईएएनएस)। वी. आर. रघुनाथ और रमनदीप सिंह द्वारा पहले क्वार्टर में दागे गए एक-एक गोलों की बदौलत उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने अपने गृह मैदान मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खेले गए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के 15वें मैच में बुधवार को पंजाब वारियर्स को 2-1 से हरा दिया।
रघुनाथ ने सातवें जबकि रमनदीप ने नौवें मिनट में गोल किया। पंजाब की ओर से एकमात्र गोल चौथे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया के जेमी ड्वायर (52वें मिनट) ने किया। टूर्नामेंट में वॉरियर्स की छह मैचों में यह पहली हार है।
एचआईएल के मौजूदा संस्करण में रघुनाथ का यह चौथा गोल है और सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह ड्वायर (4) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। रमनदीप ने लीग का अपना तीसरा गोल दागा। वॉरियर्स के संदीप सिंह पांच गोल कर अब तक टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोरर बने हुए हैं।
इससे पहले बुधवार को विजार्ड्स को मंगलवार को इसी मैदान पर रांची रेज से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ विजार्डस के छह मैचों में अब कुल 19 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिक में वॉरियर्स के बाद दूसरे पायदान पर है।