नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में पहली बार में हिस्सा ले रही रांची रेज ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को शूटआउट में 9-8 से हरा दिया।
विजार्ड्स लगातार तीसरी बार एचआईएल के सेमीफाइनल से बाहर हुआ है।
निर्धारित 60 मिनट का खेल 1-1 से बराबर रहा। विजार्ड्स की ओर से वी. आर. रघुनाथ ने 34वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिए मैच का पहला गोल किया लेकिन रेज के एश्ले जैक्सन ने पेनाल्टी स्ट्रोक से 41वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिला दी।
जैक्सन का टूर्नामेंट में यह 12वां गोल रहा और वह टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर बने हुए हैं।
पेनाल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और पेनाल्टी शूटआउट भी 3-3 से बराबरी पर छूटा। इसके बाद परिणाम के लिए मैच को सडेन डेथ में खेलना पड़ा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सह-स्वामित्व वाली टीम रेज ने बाजी मार ली।
पेनाल्टी शूटआउट में रांची रेज के लिए एश्ले जैक्सन, डेनियल बील और बैरी मिडलटन ने गोल किए, जबकि बिरेंद्र लाकड़ा और मनप्रीत सिंह चूक गए।
दूसरी ओर विजार्ड्स के लिए जोएन हट्र्जबर्गर, एलेक्जांदर बार्ट और एस. के. उथप्पा गोल करने में सफल रहे, जबकि रमनदीप सिंह और बॉब डी वूग्ड अपने-अपने गोल चूक गए।
इसके बाद सडेन डेथ शुरू हुआ।
सडेन डेथ में रेज के लिए कप्तान एश्ले जैक्सन और डेनियल बील ने दो-दो गोल किए। इस दौरान हालांकि जैक्सन एक मौका चूक भी गए। सडेन डेथ में रेज के लिए इनके अलावा मिडलटन और लाकड़ा ने भी गोल किए।
दूसरी ओर विजार्ड्स के लिए सडेन डेथ में जेरोइन हट्र्जबर्गर ने दो गोल किए। बॉब डी वुग्ड और रमनदीप सिंह भी गोल करने में सफल रहे।
सडेन डेथ में उथप्पा का गोल चूकना विजार्ड्स को भारी नहीं पड़ा, क्योंकि रेज के लिए भी जैक्सन गोल चूक गए, लेकिन सडेन डेथ में एक गोल कर चुके एलेक्जांदर का चूकना विजार्ड्स को भारी पड़ गया और डेनियल बील ने रेज के लिए गोल कर मैच जीत लिया।