नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। रविवार का दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के नाम रहा, हालांकि देश में चल रहे हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण में इसी दिन कलिंगा लांसर्स और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच हुए मैच का रोमांच भी कम नहीं रहा।
कलिंगा लासंर्स ने वेवराइडर्स को उन्हीं के मैदान पर 2-1 से मात दे दी।
राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक दिन पहले ही रांची रेज को हराने वाली मौजूदा चैम्पियन वेवराइडर्स रविवार को अपनी जीत का सिलसिला जारी नहीं रखा पाई, हालांकि सेमीफाइनल में उनका प्रवेश पहले ही तय हो चुका है।
दूसरी ओर लांसर्स इस जीत के बावजूद पांचवें पायदान से ऊपर नहीं उठ सकी और ग्रुप चरण के इस आखिरी मैच के साथ ही उनकी उम्मीदें खत्म हो गईं।
रविवार को ही लखनऊ में दबंग मुंबई और उत्तर प्रदेश विजाड्स के बीच हुए मैच में मुंबई की हार के साथ ही शीर्ष पर मौजूद विजार्डस, रांची रेज, जेपी पंजाब वॉरियर्स और दिल्ली वेवराइडर्स का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है।
दबंग मुंबई नौ मैचों में एकमात्र जीत हासिल कर 14 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर मौजूद है और उसे ग्रुप चरण का अब एकमात्र मुकाबला जेपी वारियर्स के खिलाफ खेलना है।
रविवार को हुए टूर्नामेंट के 27वें मैच में दोनों ही टीमों में आक्रामक शुरुआत की, हालांकि पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल हासिल नहीं कर सकी।
पहले क्वार्टर में दबदबा बना चुकी भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह के नेतृत्व में वेवराइडर्स ने दूसरे क्वार्टर में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहे।
वेवराइडर्स मिले इस पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर तो चूक गए, लेकिन मध्यांतर से ठीक पहले एंडी हेवार्ड ने गोल कर वेवराइडर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद तीसरे क्वार्टर में भी वेवराइडर्स अच्छी लय में दिख रहे थे और उनकी बढ़त कम होती नहीं लग रही थी, लेकिन लांसर्स के लिए आरन जालेव्स्की ने 40वें मिनट में गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
जालेव्स्की के पास पर इसके बाद तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में रसेल फोर्ड ने दूसरा गोल कर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। यह गोल मैच के 49वें मिनट में हुआ।
इसके बाद दोनों टीमों की ओर से अनेक कोशिशों के बावजूद कोई गोल नहीं हो सका और लांसर्स इसी स्कोर के साथ जीत हासिल करने में सफल रहे।