Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » एचआईएल : रेज ने मौजूदा चैम्पियन वेवराइडर्स को ड्रॉ पर रोका

एचआईएल : रेज ने मौजूदा चैम्पियन वेवराइडर्स को ड्रॉ पर रोका

रांची, 26 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए रांची रेज ने सोमवार को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के छठे मैच में मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स को 2-2 से ड्रॉ पर रोक लिया।

वेवराइडर्स ने आकाशदीप सिंह की बदौलत मैच के तीसरे मैच में ही 1-0 की बढ़त ले ली, जिसे दानिश मुज्तबा ने 27वें मिनट में 2-0 कर दिया।

रांची रेज ने हालांकि मध्यांतर से ठीक पहले 30वें मिनट में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक बजॉन की बदौलत 1-2 कर दिया और मध्यांतर के बाद 36वें मिनट में मंदीप सिंह के गोल की बदौलत स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह के नेतृत्व में वेवराइडर्स ने शुरू से मैच पर अपना दबदबा बना लिया। वेवराइडर्स का मिडफील्ड और डिफेंस कहीं मजबूत नजर आ रहे थे।

न्यूजीलैंड के स्ट्राइकर सिमोन चाइल्ड के उम्दा पास पर आकाशदीप सिंह ने मैच का पहला गोल कर वेवराइडर्स को बढ़त दिलाई।

रांची ने पलटवार करते हुए अच्छे आक्रमण किए और मध्यांतर से पहले दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाबी पाई, हालांकि वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके।

तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने बढ़त हासिल करने के लिए कई हमले किए हालांकि किसी भी टीम को सफलता नहीं मिल सकी।

एचआईएल के मौजूदा सत्र में वेवराइडर्स को लगातार दूसरे मैच में ड्रॉ खेलना पड़ा, जिससे वे सिर्फ दो अंक हासिल कर सके हैं।

दूसरी ओर इसी सत्र से टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली रांची रेज ने तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ पांच अंक हासिल कर लिए हैं।

एचआईएल : रेज ने मौजूदा चैम्पियन वेवराइडर्स को ड्रॉ पर रोका Reviewed by on . रांची, 26 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए रांची रेज ने सोमवार को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के छठे मैच में मौजूदा चैम्पियन दिल् रांची, 26 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए रांची रेज ने सोमवार को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के छठे मैच में मौजूदा चैम्पियन दिल् Rating:
scroll to top