लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की मौजूदा चैम्पियन रांची रेज ने कप्तान एशले जैक्शन के शानदार खेल की बदौलत उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 4-2 से हराया।
लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की मौजूदा चैम्पियन रांची रेज ने कप्तान एशले जैक्शन के शानदार खेल की बदौलत उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 4-2 से हराया।
रांची ने मैच में चैम्पियन की तरह खेलते हुए कब्जा जमाया।
मैच की शुरुआत में ही मेजबानों ने मेहमानों पर हावी होने की कोशिश की। मैच के चौथे मिनट में विजार्ड्स के रमनदीप सिंह ने फील्ड गोल कर मेजबानों को 2-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद रेज ने गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन विजाडर्स के गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश ने उनके प्रयासों को असफल कर दिया।
तीसरे हाफ में विजार्ड्स ने अपनी बढ़त को बढ़ाने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
रांची रेज ने तीसरे हाफ में न सिर्फ अच्छा बचाव किया बल्कि आक्रामक खेल भी खेला। 45वें मिनट में उनका प्रयास सफल रहा और रेज को पैनल्टी कॉर्नर मिला जिसे सरवनजीत सिंह ने गोल में बदल कर टीम का खाता खोला।
चौथे हाफ में विजार्ड्स 2-1 की बढ़त के साथ उतरी थी, लेकिन 48वें मिनट में रेज के कप्तान एशले ने शानदार फील्ड गोल कर टीम की बढ़त को 3-2 कर दिया।
इसके बाद रेज ने विजार्ड्स को दबाव में बनाए रखा और कप्तान एशले ने अंतिम मिनटों में पैनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 4-2 कर टीम को पहली जीत दिलाई।