मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दबंग मुंबई और जेपी पंजाब वॉरियर्स के बीच हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के दूसरे दिन शुक्रवार को हुआ दूसरा मुकाबला 3-3 से बराबरी पर छूटा।
पिछले संस्करण की उप-विजेता रही वॉरियर्स के खिलाफ टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली दबंग मुंबई ने शानदार शुरुआत करते हुए सातवें मिनट में बढ़त हासिल कर ली।
हरमनप्रीत सिंह ने मैच के सातवें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर मुंबई को यह बढ़त दिलाई। पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ने के बाद वॉरियर्स दूसरे क्वार्टर में आक्रामक रुख के साथ उतरे। दबंग मुंबई के पास गोल का सुनहरा मौका था, लेकिन वॉरियर्स के स्टार गोलकीपर जैप स्टॉकमैन ने शानदार बचाव किया। मध्यांतर तक हालांकि दबंग मुंबई 1-0 की बढ़त बरकरार रखने में सफल रहा।
मध्यांतर के बाद हालांकि वॉरियर्स ने 32वें मिनट में बराबरी कर ली। वॉरियर्स के कप्तान जेमी डायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अविश्वसनीय फील्ड गोल दागा। स्कोर बराबर करने के बाद वॉरियर्स का उत्साह बढ़ गया और उन्होंने आक्रामकता बढ़ा दी। डायर ने इसके बाद गोल के कुछ और अवसर बनाए लेकिन मुंबई के गोलकीपर डेविड हार्टे बचाव करने में सफल रहे।
मैच का चौथा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा और दोनों ही टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी लगाती दिखीं। चिंगलेनसेना सिंह ने अंतत: 50वें मिनट में गोल कर दबंग मुंबई को 2-1 की बढ़त दिला दी और वॉरियर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन वॉरियर्स ने आखिरी 10 मिनटों के खेल में भी धैर्य का परिचय देते हुए बाजी पलट दी और 56वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर संदीप सिंह ने स्कोर एक बार फिर 2-2 से बराबरी पर ला दिया।
मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले वॉरियर्स को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार भी संदीप सिंह ने बिना चुके गोल कर वॉरियर्स को 3-2 की बढ़त दिला दी। इसके साथ ही वॉरियर्स की जीत पक्की दिखने लगी थी और खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन दबंग मुंबई के लिए चिंगलेनसेना ने करिश्मा करते हुए इस बीच शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम के लिए मैच बचा लिया और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।