नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के सेमीफाइनल और फाइनल मैच का लुत्फ हॉकी प्रशंसक केवल 50 रुपये खर्च कर भी उठा सकेंगे।
एचआईएल के आयोजकों ने बुधवार को बताया कि 21 और 22 फरवरी को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होने वाले नॉकआउट मुकाबलों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री बुधवार को शुरू कर दी गई।
एचआईएल के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए सबसे सस्ते टिकट की कीमत 50 रुपये रखी गई है, जबकि सबसे महंगा टिकट 500 रुपये में उपलब्ध है। वेबसाइट ‘टिकटजीनी डॉट इन’ से टिकट खरीदे जा सकते हैं।
एचआईल के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा, “हम टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। पिछले दो सफल संस्करणों के बाद हॉकी प्रेमियों द्वारा तीसरे सत्र में भी मिला समर्थन उत्साह बढ़ाने वाला है।”